[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में एक्सीडेंट में 3 की मौत, 4 घायल:दो बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, मलसीसर के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में एक्सीडेंट में 3 की मौत, 4 घायल:दो बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर, मलसीसर के पास हुआ हादसा

घटना की सूचना पर मलसीसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन व एम्बुलेंस की मदद से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रवाना किया।

झुंझुनूं : झुंझुनूं के मलसीसर थाना इलाके के रामपुरा गांव के पास दो बोलेरो गाड़ी आमने-सामने टकरा गई। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को झुंझुनूं के भगवान दास खेतान (बीडीके) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।

तीनों मृतक एक बोलरो में ही सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बोलेरो पलट गई। एक्सीडेंट में जमनादत्त पुत्र नारायण दत्त (74), उसकी पत्नी रत्नी पत्नी जमरादत्त और ड्राइवर रणवीर सिंह (42) की मौत हो गई। इसी बोलेरो में सवार संतोष (72) पत्नी रघुनाथ गंभीर रूप से घायल हो गई। संतोष को जयपुर रेफर कर गया है।

चूरू के बीदासर निवासी जमनादत्त, उनकी पत्नी रत्नी, साली संतोष और ड्राइवर मलसीसर के भूतिया का बास निवासी रणवीर सिंह बोलेरो में सवार होकर झुंझुनूं के सूरजगढ़ के लिखवा से बीदासर जा रहे थे। जमनादत्त अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल लिखवा जाकर आया था। सामने से मलसीसर की ओर से आ रही बोलेरो से वाहन टकरा गया।

वहीं, मलसीसर की ओर से आ रही बोलेरो में खरोटी राजगढ़ निवासी अमित (30) पुत्र राम, तन्मय (25) पुत्र भूषण शर्मा तथा विक्की (35) पुत्र रघुवीर सवार थे। तीनों घायल हो गए। अमित झुंझुनूं रहता है, यहां पर किराया का मकान ले रखा है। अमित कुमार ड्राइवर है। सभी लोग खरोटी राजगढ़ से झुंझुनूं आ रहे थे।

घायलों को अस्पताल ले जाते लोग।
घायलों को अस्पताल ले जाते लोग।

ढलान पर अनियंत्रित हुई ​​​​​​​बोलरो

मलसीसर थाना हैड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार ने बताया -रामपुरा बासड़ी के पास सड़क ढलान में बोलरो अनियंत्रित हो गई। इससे दोनों वाहन सामने-सामने टकरा गए। वाहनों की टक्कर के बाद तेज आवाज हुई। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। दोनों बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से सभी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। यहां पर तीन लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर दिया। वहीं, तीन लोगों का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles