19 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:नाबालिग को किया डिटेन, खाद के कट्टों में छिपाकर हो रही थी तस्करी
19 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार:नाबालिग को किया डिटेन, खाद के कट्टों में छिपाकर हो रही थी तस्करी

रतनगढ़ : चूरू जिले के रतनगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 क्विंटल 5 किलो डोडा पोस्त छिलका के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मालासर टोल प्लाजा के पास से पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत करीब 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने रतनगढ़ से सरदारशहर जा रहे एक ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ट्रक में खाद के कट्टों के नीचे 97 बोरों में डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर भीलवाड़ा के बिगोद निवासी भैरूलाल मीणा (21) को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर चितौड़गढ़ से यह डोडा पोस्त श्रीनगर ले जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।