रतनगढ़ में 2 साल से खाली है अपर लोक अभियोजक:अभिभाषक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रतनगढ़ में 2 साल से खाली है अपर लोक अभियोजक:अभिभाषक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रतनगढ़ : रतनगढ़ में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में पिछले दो वर्षों से अपर लोक अभियोजक का पद रिक्त होने से न्यायिक कार्रवाई प्रभावित हो रही है। इस मुद्दे को लेकर अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पद रिक्त होने से न्यायार्थियों और पीड़ितों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते अपर लोक अभियोजक की स्थाई नियुक्ति नहीं की गई, तो संघ न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने के लिए आंदोलन करने को मजबूर होगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
ज्ञापन देने वालों में बार संघ अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के अलावा देवेन्द्र चोटिया, सुभाष दहिया, रामवतार ठठेरा, कान्हा तामड़ायत, पंकज मंडार, महेन्द्र सैनी, परमानन्द भाभू, पूजा पारीक, राजश्री जांगिड़, कांता स्वामी और सोनू जांगिड़ सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे। अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति से न्यायार्थियों को त्वरित न्याय मिल सकेगा और न्यायिक प्रक्रिया नियमित रूप से संचालित हो सकेगी।