[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रॉन्ग साइड बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:तारानगर में ससुराल जाते समय हुआ हादसा, परिजनों ने दर्ज कराया मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रॉन्ग साइड बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:तारानगर में ससुराल जाते समय हुआ हादसा, परिजनों ने दर्ज कराया मामला

रॉन्ग साइड बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत:तारानगर में ससुराल जाते समय हुआ हादसा, परिजनों ने दर्ज कराया मामला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में तारानगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार शाम को जाट भवन के पास गलत साइड से तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार सुखवीर सिंह को टक्कर मार दी। मृतक सुखवीर सिंह अपने गांव पिलानी से बाइक पर ससुराल तारानगर जा रहे थे। हादसे के समय जाट धर्मशाला के गेट पर मौजूद जीताराम जांदू तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन गंभीर चोटों के कारण सुखवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। मृतक के भाई अनुज लंबोरिया की शिकायत पर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही और गफलत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव को तारानगर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हरिनगर विद्याविहार कॉलोनी निवासी मृतक के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

Related Articles