[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कबीरसर गांव मे करणी माता मंदिर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर राजेंद्र गुढ़ा की हुई सभा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कबीरसर गांव मे करणी माता मंदिर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर राजेंद्र गुढ़ा की हुई सभा

कबीरसर गांव मे करणी माता मंदिर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर राजेंद्र गुढ़ा की हुई सभा

टांई : टांई के निकटवर्ती गांव कबीरसर मे मंगलवार को हुई सभा मे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि करणी माता मंदिर के सामने हुए अतिक्रमण से पुरे गांव की बेइज्जती हो रही है, तथा जिन्होंने यह अतिक्रमण किया है उनके लिए डूब मरने की बात है। उक्त अतिक्रमी को बिना प्रतिष्ठा का सवाल बनाए अतिक्रमण को स्वयं हटा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो माता करणी की शरण मे चला जाता है वह दूसरों को शरण देता है। यह काम प्रशासन का है प्रशासन को बार-बार शिकायते करने के बावजूद अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। समय रहते अगर प्रशासन इस अतिक्रमण को नहीं हटाएगा तो फिर एक दिन यहां सवामणि करके इसको ग्रामीणों की मदद से हटा देंगे।

वहीं बिसाऊ के महंत रविनाथ ने कहा कि करणी माता मंदिर के सामने बने शौचालय को अगर प्रशासन नहीं हटाएगा तो जल्दी ही जनता को रूद्र रूप लेकर इसको हटाना पड़ेगा। वहीं अतिक्रमी राजेश कुमार ने बताया कि मंदिर की विवादित भूमि व हमारी भूमि के बीच एक निजी व्यक्ति का बारह फुट का रास्ता जा रहा है रास्ते के दूसरी तरफ हमारी पुरानी गुवाड़ी व चारदीवारी है।

सभा मे मंदिर के पुजारी आवडदान सिंह, कर्ण सिंह चारण, जयप्रकाश, सत्यपाल सिँह, उमेद सिंह, प्रताप सिंह, हरिराम, धर्मपाल, मनोज कुमार, बलबीर, प्रवीण सिंह, बेजाराम, कमल सिंह, जीवण सिंह, प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार नायक, परमेश्वर कुमार, मुकेश कुमार व सुरेंद्र कुमार मेघवाल, तनसूख, श्योदान सिंह सहित निकटवर्ती गांव टांई, पुरिया, नयाबास व पिलानी के भी सेंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles