[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो सांडों ने लड़ते हुए बुजुर्ग को चपेट में लिया:एक पैर फ्रैक्चर, घर बाहर भाई-भतीजे से बात करते समय हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

दो सांडों ने लड़ते हुए बुजुर्ग को चपेट में लिया:एक पैर फ्रैक्चर, घर बाहर भाई-भतीजे से बात करते समय हुआ हादसा

दो सांडों ने लड़ते हुए बुजुर्ग को चपेट में लिया:एक पैर फ्रैक्चर, घर बाहर भाई-भतीजे से बात करते समय हुआ हादसा

सुजानगढ़ : गली में लड़ते हुए दो सांडों ने एक बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। हादसे में एक पैर फ्रैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सांडों को भगाकर बुजुर्ग को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना सुजानगढ़ (चूरू) की खटीक बस्ती में सोमवार को हुई।

जानकारी के अनुसार भगवानाराम खटीक (60) अपने घर के बाहर खड़े अपने परिचित से बात कर रहे थे। इस दौरान आपस में लड़ते हुए दो सांडों ने उन्हें चपेट में ले लिया। सांडों की टक्कर से भगवानाराम जमीन पर गिर पड़े, वहीं मौके पर खड़ा व्यक्ति भी बाइक समेत गिर गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सांडों को भगाया। इसके बाद उन्हें बगड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर की सड़कों से लेकर मोहल्लों की गलियों तक बड़ी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं। इन पशुओं की आपसी लड़ाई से न केवल लोगों को चोटें लग रही हैं, बल्कि वाहनों को भी नुकसान हो रहा है। स्थिति की गंभीरता के बावजूद नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Articles