जेसीबी ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, गलत साइड से आ रही जेसीबी से हुआ हादसा
जेसीबी ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, गलत साइड से आ रही जेसीबी से हुआ हादसा

रतननगर : चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा चूरू-देपालसर रोड पर एक निजी स्कूल के पास हुआ, जहां गलत दिशा से आ रही जेसीबी ने बोलेरो को टक्कर मार दी। मेघसर निवासी मंगलसिंह के अनुसार, उनके 48 वर्षीय चचेरे भाई दुर्गासिंह अपनी बोलेरो में अरविंद के साथ चूरू की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। गंभीर चोटों के कारण दुर्गासिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अरविंद को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। रतननगर थाना पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हैड कॉन्स्टेबल हरिदान के अनुसार, जेसीबी चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।