सरकारी टीचर का अपहरण कर 10 लाख की मांगी फिरौती:प्रतापनगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपी पकड़े, 250 सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की पहचान
सरकारी टीचर का अपहरण कर 10 लाख की मांगी फिरौती:प्रतापनगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपी पकड़े, 250 सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की पहचान
उदयपुर : उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने सरकारी टीचर का अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर देवा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में उपयोग ली स्कॉर्पियो गाडी भी जब्त की है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि 12 जनवरी 2025 को प्रार्थी हरीश सालवी पिता ब्रदीलाल सालवी ने थाने में मामला दर्ज कराया था।
जिसमें बताया कि मेरे पिता बद्रीलाल सरकारी सी.सैकंडरी स्कूल बेड़वास में टीचर हैं। 9 जनवरी को वे घर से सुबह 8 बजे स्कूल जाने के लिए निकले थे। वापस घर नहीं आए। 10 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जो बोला कि तेरे पिताजी हमारे कब्जे में है। हमने तेरे पिताजी को देबारी पावर हाउस के पास से उठाया है। यदि तुमको तुम्हारे पिताजी सुरक्षित चाहिए तो 10 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो। नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है। ऐसे में पूरा परिवार घबरा गया। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने टीम गठित करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
250 सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तक पहुंची पुलिस
आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी योगेश गोयल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने आरोपियों को पीछा किया। जिसके बाद आरोपी अपहरण किए गए टीचर बद्रीलाल सालवी को पुलिस के डर से हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी लाला गाडरी पुत्र मांगु गाडरी निवासी भावली फतहनगर और सुरेश गायरी पुत्र दुदा राम निवासी वकारी मगरी को गिरफ्तार किया।