अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग का दिया ज्ञापन
अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग का दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : जिले के ई-मित्र प्लस ऑपरेटरों ने मुख्यमंत्री के नाम डीओआईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को ज्ञापन देकर पंचायतों में अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग की है। ऑपरेटरों ने बताया कि वे पिछले 8 वर्षों से पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई मानदेय नहीं मिल रहा है।
जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी ने बताया कि ऑपरेटर मनरेगा, जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार, लाइव प्रसारण और पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें कोई मानदेय नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें ही संविदा कैडर में शामिल कर अटल प्रेरक पद पर नियुक्त किया जाए। इस अवसर पर शिव शंकर शर्मा, मुकेश, राकेश कुमार, संत कुमार, सतवीर, राम सिंह मीणा, नागेंद्र वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।