कायमखानी ओबीसी आरक्षण प्रदेश के साथ केंद्र में भी लागू कराने की मांग उठी
कायमखानी ओबीसी आरक्षण प्रदेश के साथ केंद्र में भी लागू कराने की मांग उठी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : सहभागी राजपूत परिवार की ओर से नूआं गांव में स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। मुख्य वक्ता शाहपुर कलेक्टर राजेंद्र सिंह थे। वक्ताओं ने परिवार के मूल सिद्धांतों का वाचन करते हुए युवाओं को शिक्षित बनकर रोजगार प्राप्त करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम संयोजक व सहभागी राजपूत परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सेना में रिक्त पद भरवाने की मांग को लेकर जल्द ही प्रतिनिधि मंडल बना रक्षामंत्री से मिलने, राजपूत समाज के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रमाण पत्र को तीन वर्ष के लिए वैध करवाने, भूमि संबंधित तमाम शर्तें हटवाने, लोकतांत्रिक चुनावों में लागू करवाने, आरक्षण का प्रतिशत 10 से बढ़कर 14 प्रतिशत करने, कायमखानी राजपूतों का ओबीसी आरक्षण प्रदेश के साथ केंद्र में भी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा परिवार को आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। विशिष्ट वक्ता फतेहपुर के एसडीएम दमयंती कंवर, लेफ्टिनेंट कर्नल जावेद खां, एसीपी सवाई सिंह निर्वाण, जिला परिषद सदस्य मुनीम खां, शहजाद खां, चूरू परिवार के अध्यक्ष मुंशी खां, ओनाड सिंह, कर्नल रामोतार सिंह, कर्नल हेमसिंह, बजरंग लाल नायक, उम्मेद सिंह, गजेंद्र सिंह, अब्दुल गफ्फार, हनुमान सिंह, कैप्टन हयात खां, रिसलदार करण सिंह, सूबेदार पाबूदान सिह, एईएन नुसरत अली खां, रामस्वरूप सिंह, गुलजार खां, उप सरपंच गरिमा कंवर, अनिता कंवर थी। इस दौरान शाहिद खां, आरीफ खां, अतिरिक्त सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष मुराद खां, नत्थू सिंह, सचिव मनवर खां, महेंद्र सिंह, सबीर खां, कैप्टन एजाज खां, रामोतार सिंह, भागीरथ सिंह, अजीज खां, प्रकाश सिंह, विजय सिंह, वली मोहम्मद खां, जनक सिंह, लियाकत खां, कैप्टन रफीक खां, बलबीर सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौज्ूद थे।