सावर बस स्टैंड के पास स्पीड ब्रेकर की मांग:ग्रामीणों ने सरपंच को सौंपा ज्ञापन, बोले-मेगा हाईवे पर 3 साल में 10 लोगों की हो चुकी मौत
सावर बस स्टैंड के पास स्पीड ब्रेकर की मांग:ग्रामीणों ने सरपंच को सौंपा ज्ञापन, बोले-मेगा हाईवे पर 3 साल में 10 लोगों की हो चुकी मौत

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सावर में हनुमानगढ़-जयपुर मेगा हाईवे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया-तीन वर्षों में यहां 19 से अधिक सड़क हादसों में 10 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
जिसमें बताया कि सावर बस स्टैंड के पास स्थित इस हाईवे पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण स्पीड ब्रेकर का न होना है। बस स्टैंड पर आम तौर पर भीड़ रहती है और वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे हादसे होते हैं।
अजीत सिंह और सावरमल मेघवाल ने बताया-ये दुर्घटनाएं मुख्य रूप से वाहनों की अत्यधिक गति और चालकों की लापरवाही के कारण हो रही हैं। एसडीएम दिव्या चौधरी ने इस मामले में आश्वासन दिया है कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों में जागरूकता बढ़े।
इस मौके पर अजीत सिंह, सांवरमल मेघवाल, शंकर लाल, राहुल सिंह, पवन कुमार, कालूराम अनोपाराम, बाबूलाल, कमलेश, मोहनलाल, अनिल सिहाग, भंवरलाल, सोहनलाल, विकास, रामेश्वरलाल, टवर सिंह, गजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।