[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाइनीज मांझे से फार्मासिस्ट का गला कटा:सेकंड्स में लहूलुहान हुआ, गले की हड्डी तक पहुंच गया था; 14 टांके लगाने पड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चाइनीज मांझे से फार्मासिस्ट का गला कटा:सेकंड्स में लहूलुहान हुआ, गले की हड्डी तक पहुंच गया था; 14 टांके लगाने पड़े

चाइनीज मांझे से फार्मासिस्ट का गला कटा:सेकंड्स में लहूलुहान हुआ, गले की हड्डी तक पहुंच गया था; 14 टांके लगाने पड़े

खेतड़ी : चाइनीज मांझे से सोमवार को एक बाइक सवार फार्मासिस्ट की गर्दन कट गई। गले की हड्डी तक मांझा पहुंचने से युवक लहूलुहान हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। युवक की गर्दन पर 14 टांके लगाए गए।

मामला झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्बे का है। खेतड़ी बीसीएमओ ऑफिस में कार्यरत फार्मासिस्ट अशोक कुमार (35) पुत्र मनोहर लाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे वह घर से झोझू धाम स्थित गोशाला की ओर जा रहा था। गोशाला में मकर संक्रांति पर धार्मिक आयोजन की तैयारियां चल रही थी, जिसमें उसे भी शामिल होना था।

इस दौरान घर से करीब 200 मीटर दूर सिंघाना- खेतड़ी सड़क पर धोबी घाट के पास बाइक चलाते समय अचानक उसकी गर्दन में मांझा उलझ गया। जब बाइक रोक कर उसने गर्दन पर हाथ लगाया, तो गर्दन से खून बर रहा था। आसपास के लोगों को आवाज दी। जिन्होंने उसे खेतड़ी के उप जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर बोले- गले की हड्डी तक पहुंच चुका था मांझा

अस्पताल में डॉ.हर्ष सौभरी और डॉ.जसविंदर सिंह ने इमरजेंसी वार्ड में घायल का इलाज किया। जांच के दौरान पता चला कि धारदार चाइनीज मांझे ने उसकी गर्दन को काफी गहराई तक काट दिया है। गले की हड्डी तक मांझा पहुंच चुका था। इसलिए आते ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया।

डॉ.जसविंदर चौधरी ने बताया कि चाइनीज मांझा बेहद घातक होता है। इसकी धार इतनी तेज होती है कि शरीर के संपर्क में आने के साथ ही स्किन कट जाती है। अशोक कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ। मांझा स्किन को काटते हुए गर्दन की हड्डी तक पहुंच गया था। इसके कारण 4 टांके गले के भीतर और 10 टांके बाहर की ओर लगाए गए हैं।

नगर पालिका एसआई बोले- कार्रवाई करेंगे

खेतड़ी नगर पालिका के एसआई सुनील सैनी ने बताया- नगरपालिका की ओर से 2 दिन तक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई थी, लेकिन चाइनीज मांझा नहीं मिला। आज जो घटना हुई, वह गंभीर है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles