उदयपुरवाटी में प्राइवेट बस और स्कूटी की टक्कर:34 वर्षीय शिक्षिका की मौत, दो बच्चों की मां थी मृतका
उदयपुरवाटी में प्राइवेट बस और स्कूटी की टक्कर:34 वर्षीय शिक्षिका की मौत, दो बच्चों की मां थी मृतका

उदयपुरवाटी : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा की एक शिक्षिका की मौत हो गई। घटना उदयपुरवाटी के पास जमात के नजदीक हुई, जहां एक प्राइवेट बस और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उदयपुरवाटी पुलिस के अनुसार, मृतका अंजू जांगिड़ (34) खातियों की ढाणी रामनगर तन बड़ाऊ की रहने वाली थी। वह रविवार को घरेलू सामान खरीदने के लिए स्कूटी पर इंद्रपुरा से उदयपुरवाटी की ओर जा रही थी। इसी दौरान उदयपुरवाटी से गुढ़ा की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई।
दुर्घटना में अंजू के सिर में गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें एक निजी वाहन से उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें सीकर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, सीकर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के पति का नाम सुनिल कुमार है और उनके दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल गुर्जर के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। यह घटना राज्य के शिक्षा विभाग और स्थानीय समुदाय के लिए बड़ी क्षति है।