[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का नि:शुल्क इलाज:25 लाख तक का करा सकेंगे इलाज, जिले में अब तक 3200 का हुआ रजिस्ट्रेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का नि:शुल्क इलाज:25 लाख तक का करा सकेंगे इलाज, जिले में अब तक 3200 का हुआ रजिस्ट्रेशन

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का नि:शुल्क इलाज:25 लाख तक का करा सकेंगे इलाज, जिले में अब तक 3200 का हुआ रजिस्ट्रेशन

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वय वंदन योजना के तहत जिले के 70 प्लस सभी वरिष्ठ नागरिक 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। बुजुर्ग चाहे करोड़पति हो या फकीर सभी को निःशुल्क इलाज मिलेगा। बस सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त व्यक्ति इसका लाभ नहीं ले सकेंगे। इस योजना में झुंझुनूं के 29 हजार बुजुर्गों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन अभी तक 3 हजार 200 के करीब वृद्धजनों का ही पंजीयन हुआ है। तकनीकी कारणां से एप्प नहीं चल पा रहा है। इससे पंजीयन का काम रुक गया है।

यह पंजीयन वृद्धजन आधार कार्ड के साथ पीएचसी व सीएचसी सहित अस्पतालों में जाकर या एएनएम व आशा सहयोगिनी की सहायता से ई-केवाइसी करा कर करवा सकते हैं। योजना के तहत पंजीयन कराने पर आधार कार्ड पर लिखी जन्म तिथि के आधार पर आयु का निर्धारण किया जाएगा। इसमें बुजुर्ग ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। योजना में निजी व सरकारी अस्पताल में तय पैकेज के तहत उपचार की सुविधा मिलेगी। उपचार व्यय राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस कंपनी वहन करेगी। राज्य या देश की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत को उनकी वर्तमान योजना और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य में एक का चयन करना होगा।

तकनीकी कारनो से पंजीयन का काम रूका 

झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य वय वंदन योजना वृद्धजनों के लिए बेहतर योजना है। इसमें किसी भी सामाजिक या आर्थिक स्तर के बुजुर्ग पंजीयन करवा सकते हैं।

झुंझुनूं जिले को 29 हजार बुजुर्गों का लक्ष्य मिला है। 3 हजार से ज्यादा बुजुर्गों का पंजीयन हो चुका है। कुछ दिनो से ऐप में तकनीकी दिक्कत के कारण पंजीयन नहीं हो रहा है। जल्द ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles