थानाधिकारी का तबादला होने पर माला,साफा पहनाकर दी विदाई
थानाधिकारी का तबादला होने पर माला,साफा पहनाकर दी विदाई
फतेहपुर : शहर के कोतवाली थाना अधिकारी सुभाष बिजारणिया के बीकानेर रेंज में ट्रांसफर होने के बाद शनिवार को फतेहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे भाजपा नेता श्रवण चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली थाना परिसर में थाना अधिकारी CI सुभाष बिजारणिया को माला,साफा पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर भावपूर्वक विदाई दी गई। भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने बताया कि जितने दिनों तक सुभाष बिजारणिया कोतवाली थाना के थाना अधिकारी रहे इस पूरे समय में इन्होंने बिना किसी भेदभाव के कस्बे वासियों के लिए बेहतर कार्य किए हैं तथा आशा करते हैं कि यह जिस थाने में भी पोस्टेड रहे वहां पर आम जन की समस्या को सुनते हुए जनहित के कार्य करेंगे। इस दौरान श्रवण चौधरी, अमित तिवारी, प्रमोद जोशी, प्रमोद सैनी, आशीष बियांला, बजरंग चनेजा, रामलाल सिहाग, नरेंद्र हुड्डा, विमल चोटिया, विनोद कटारिया, गोविंद शर्मा, रमेश माटोलिया सहित अन्य मौजूद रहे।