सुजानगढ़ : सुजानगढ़ तहसील के कोलासर गांव में शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने 42 लाख रुपए की लागत से बने नए पंचायत भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सरपंच ज्वाला कंवर, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत समिति सदस्यों से सीधा संवाद किया।
मंत्री दिलावर ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को गांवों में होने वाले विकास कार्यों की निरंतर निगरानी करने और सरकार को अपडेट देने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत में रोजाना सफाई पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि सफाई न होने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, मृत पशुओं को हटाने की जिम्मेदारी भी पंचायत को सौंपी गई।
पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देते हुए मंत्री ने गांवों में वृक्षारोपण बढ़ाने और पॉलीथीन व डिस्पोजेबल सामान के उपयोग से बचने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ श्वेता कंवर, बीडीओ मेजर अली, महावीर सिंह पार्वतीसर, मनोज पुजारी, सोभाग कंवर, रामानन्द फलवाड़िया, इमरान सरपंच, महेंद्र कुमार, श्रवण ढिढारिया, प्रकाश ढाका, सांवरमल मेघवाल, कुंभाराम डूकिया, परमेश्वरी, राधा देवी जांगिड, किशोर सिंह, गज्जू सिंह, जगदीश राजपुरोहित, मोहन तेतरवाल, संपत सिंह, विकास ढाका, गिरधारी कांटीवाल, करणी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।