12 जनवरी को होगा युवा चेतना महोत्सव
12 जनवरी को होगा युवा चेतना महोत्सव
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार नवलगढ़ की युवा टीम दिव्य भारत युवा संघ के कार्यकर्ताओं की आज गायत्री शक्तिपीठ नवलगढ़ में मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य 12 जनवरी 2025 रविवार को सुबह 11 बजे में युवा चेतना महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
नवलगढ़ संयोजक व्याख्याता कैलाश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर यूवाओ के लिए चार प्रकार की वर्कशॉप भी रखी गई है। स्किल डेवलपमेंट, मंत्र फॉर सक्सेज, सोशल मीडिया ओर रिलेशनशिप,ओर करियर गाइडेंस पर युवाओ को दिशा धारा देने की भी योजना बनी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवक, युवतियों ने आगे बढ़ाकर स्वयं जिम्मेदारी ली। दिया झुंझुनूं जिला संयोजक संदीप दायमा के नेतृत्व में गोष्ठी में दो दर्जन युवा युवतियां उपस्थित रहे। गायत्री परिवार के संयोजक कृष्ण कुमार दायमा, कैलाश सैनी, राजेश चौहान, विजय कुमार दायमा, शंकर लाल गुर्जर, ज्योति दायमा वाइस प्रिंसिपल, रंजना शर्मा, पंकज सैनी, चंचल सिंह, सोनू चावला, करिश्मा झाझरिया, रिया शर्मा, रिद्धि शर्मा, दिव्यांशी, नीतू सैनी, तनुश्री, अनु शर्मा, विद्याधर सांखला,उपस्थित रहे।