[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस नगरपालिका के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत:मुकेश कुमावत ने भाजपा उम्मीदवार को 83 वोट से हराया, वार्ड 12 में हुए थे उपचुनाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रींगस नगरपालिका के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत:मुकेश कुमावत ने भाजपा उम्मीदवार को 83 वोट से हराया, वार्ड 12 में हुए थे उपचुनाव

रींगस नगरपालिका के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत:मुकेश कुमावत ने भाजपा उम्मीदवार को 83 वोट से हराया, वार्ड 12 में हुए थे उपचुनाव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

रींगस : रींगस नगर पालिका के वार्ड 12 में हुए पार्षद पद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश कुमार कुमावत ने 83 वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया है। उपचुनाव के लिए हुए मतदान की शुक्रवार सवेरे मतगणना शुरू हुई थी।

निर्वाचन अधिकारी और उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर के हॉस्पिटल चौराहे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के कमरा नंबर 13 में मतगणना हुई। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश कुमार कुमावत को 348 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुभाष कुमावत को 265 वोट मिले। वहीं, 4 वोट नोटा में गए। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश कुमार कुमावत ने 83 मतों से जीत हासिल कर ली।

उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता की देखरेख में मतगणना हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मतगणना स्थल पर पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार धनकड़, तहसीलदार विवेक कटारिया, पटवारी शीशराम चाहर के साथ रींगस और जाजोद पुलिस थाने का जाप्ता तैनात रहा। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Related Articles