[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाबला स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे आमजन:अंडरपास नहीं होने से आमजन परेशान, कुछ महीने पहले महिला की हुई थी मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

डाबला स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे आमजन:अंडरपास नहीं होने से आमजन परेशान, कुछ महीने पहले महिला की हुई थी मौत

डाबला स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे आमजन:अंडरपास नहीं होने से आमजन परेशान, कुछ महीने पहले महिला की हुई थी मौत

डाबला : पाटन क्षेत्र के डाबला रेलवे स्टेशन पर अंडरपास की कमी से यात्रियों की जान खतरे में है। स्टेशन के दोनों ओर बाजार होने के कारण लोगों को आवागमन के लिए पटरियां पार करनी पड़ती हैं। यात्री मजबूरी में खड़ी मालगाड़ियों के नीचे से निकलते हैं, जो विशेषकर बुजुर्गों के लिए बेहद कठिन है। हाल ही में एक दुखद घटना में डीएफसीसी लाइन पर पटरी पार करते समय एक महिला की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। स्थानीय युवा नेता नरेंद्र सैनी के अनुसार, अंडरपास निर्माण के लिए रेल मंत्री और रेलवे डीआरएम को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्टेशन पर अक्सर दो-दो मालगाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे आवागमन और भी जोखिमभरा हो जाता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द अंडरपास या फुटओवरब्रिज का निर्माण करे, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles