[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की छटी शरीफ मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की छटी शरीफ मनाई

ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की छटी शरीफ मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब खान

फतेहपुर :  सुफी सतं हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ के 813 वां उर्स के मुबारक मौके पर मोहल्ला तेलियान मे हुए कई कार्यक्रम आरिफ अली समाज़सेवी ने बताया के सुबह से ही गुलशने गरीब कमेटी के युवाओं ने छबील पिलाया, नियाज का ऐहतमाम किया गया। जिसमें मोहल्ले मे कुछ जगह खीर जलेबी बांटी गयी, कुछ जगह हलीम तक्सीम किया गया। मोहल्ले के घरों मे सुबह से ही नियाज का दौर चलता रहा। शाम को गरीब नवाज़ के लंगर का ऐहतमाम किया गया। मोहल्ले के ईमाम मुफ्ती दिलदार साहब, ईमाम सैय्यद मजहर अली साहब, वाहिद अशरफी साहब, नौशाद आलम अशरफी, हाफिज राशीद अली ने नियाज फातिहा पढी इसके अलावा कार्यक्रम मे ईमरान तगाला, शाहरुख तगाला, अशरफ अली, मो. अली तगाला, असरार, नवेद मलनस, अब्दुल्लाह, अत्ताउल्लाह, अब्बास तगाला, समीर तगाला,मो. हासिम,फेजान समस्त मोहल्ले वासी आदि और कार्यकर्ता मौजुद रहे ।

Related Articles