[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ का हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार:हत्या समेत 16 मामलों में था वांटेड, पुलिस ने घुमाया बाजार में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ का हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार:हत्या समेत 16 मामलों में था वांटेड, पुलिस ने घुमाया बाजार में

सुजानगढ़ का हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार:हत्या समेत 16 मामलों में था वांटेड, पुलिस ने घुमाया बाजार में

सुजानगढ़ : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के सबसे बड़े बदमाश हार्डकोर अपराधी असलम उर्फ मुन्ना भाई(48) पुत्र सवाई खां निवासी होली धोरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल तस्दीक करवाने के लिए असलम को शहर के मुख्य बाजार की रोड पर घुमाया। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि असलम के खिलाफ कुल 16 प्रकरण दर्ज हैं। जिनमें चर्चित नंदू खाती हत्याकांड सहित हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, बलवा, जेल से फरार होने सहित कई मामले दर्ज हैं। वहीं वैशाली नगर थाना जयपुर में लूट, आर्म्स एक्ट व कॉपी राइट एक्ट के तीन स्टैंडिंग वारंट भी हैं।

असलम पिछले दिनों शहर के आदिल खान पर हमले के बाद बंगलौर, मुंबई भाग गया था। जिसके बाद डीएसपी दरजाराम के निर्देश पर एसआई हरपाल सिंह, जगदीश जाखड़ सहित दस जवानों की टीम गठित करके मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। हार्डकोर असलम के कई बड़ी आपराधिक गैंग्स से तार जुड़े हो सकते हैं। इसको लेकर भी उससे पूछताछ चल रही है।

Related Articles