अजमेर : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा साहब की 813वें उर्स पर पेश हुई। दरगाह में चादर पेश कर देश व प्रदेश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ की गई। अशोक गहलोत की चादर लेकर राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर खानु खान बुढ़वाली अजमेर पहुंचे थे। चादर पेश करने के दौरान पूर्व RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चेयरमैन डॉक्टर खानु खान बुढ़वाली ने कहा कि 813वें उर्स के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चादर पेश की गई है। चादर के साथ उन्होंने यही संदेश भेजा कि हिंदुस्तान की धरती पर जो भी लोग रह रहे हैं वह सभी अमन चैन शांति और भाईचारे से रहे। इस दरबार में आने वाला हर मजहब का व्यक्ति यही चाहता है कि हमारा मुल्क आगे बड़े और भाईचारा बना रहे।
अशोक गहलोत का संदेश
मैं ख्वाजा गरीब नवाज हज़रत मोईनुद्दीन चिश्ती संजरी रहमतुल्लाह अलैय के 813वें उर्स पर खिराजे अकीदत पेश करते हुए तहेदिल से आप सभी को मुबारकबाद देता हूं। हिंदुस्तान की सरजमीं को हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेय जैसे औलियाओं ने हमें खुदाई खिदमत और रूहानी तालीमात से फैजयाब किया है।
गरीब नवाज ने हमेशा समाज के कमजोर, गरीब, बेसहारा और मजलूमों की खिदमत करने के साथ आपसी भाईचारा मज़बूत करने और मोहब्बत कायम रखने पर जोर दिया। मौजूदा वक्त में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने वाली ताकतों द्वारा नाकाम कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी यकजहती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है। ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया के दिगर मुल्कों के सभी कौम और मिल्लत के जायरीन अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं और फैज हासिल करते हैं।
मुझे उम्मीद है इस उर्स के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन उनकी रूहानी तालीमात से अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर-दूर तक फैलाएंगे। मैं इस मुबारक मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर तमाम जायरीन की खुशहाली, तरक्की और उर्स की कामयाबी की दुआ करता हूं।