अजमेर दरगाह में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की चादर हुई पेश:डोटासरा बोले- भाईचारे को खत्म करने की रची जा रही साजिश, भाजपा ने जन विरोधी कार्य किया
अजमेर दरगाह में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की चादर हुई पेश:डोटासरा बोले- भाईचारे को खत्म करने की रची जा रही साजिश, भाजपा ने जन विरोधी कार्य किया
अजमेर : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चादर पेश हुई। चादर पेश कर देश में अमन-चैन, शांति-भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ मांगी। इसके बाद खड़गे का संदेश पढ़ा गया। खड़गे की चादर लेकर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अजमेर पहुंचे थे। दरगाह में चादर पेश करने से पहले सभी नेताओं का जगह-जगह पर स्वागत हुआ।
स्वागत के बाद सभी नेता विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। यहां खादिमों की ओर से नेताओं का स्वागत कर दस्तारबंदी की गई। बाद में खड़गे की चादर दरगाह में पेश की गई। चादर पेश कर अमन-चैन, शांति व भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ मांगी। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की ओर से खड़गे का संदेश भी पढ़ा गया।
चादर पेश कर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर आए हैं। जो की एक पारंपरिक चादर है। कई दशकों से यह चादर भेजी जाती है। मुल्क में अमन-चैन, शांति व भाईचारा बना रहे इसे लेकर चादर भेजी जाती है।
खड़गे का संदेश
दरगाह हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह.) अजमेर शरीफ के तमाम सज्जादगान, खुद्दाम और ज़ाएरीन की खिदमत में अकीदतमंदाना आदाब। इंतेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ मैं ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूूं। इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है।
चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है। पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारे की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झौंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं। हमारे पुरखों ने संविधान बनाते समय कौमी एकता की भावना को केंद्र में रखा था, जिसकी हिफाजत करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
यहां मैं ये याद दिलाना चाहूंगा कि 2025 हमारे महान नायक महात्मा गांधीजी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी का साल है। 1924 में उनकी अध्यक्षता में देश भर के लोग बेलगांव में एकत्र हुए थे और उन्होंने छुआछूत, भेदभाव और नफरत की भावना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया था। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि नफरत के सौदागरों ने ही हमसे राष्ट्रपिता को छीना है, लेकिन उनके विचार जिंदा हैं जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के सरोकारों को आगे रख कर संघर्ष कर रही है।
लेकिन आज भी मुल्क में नफरत फैलाने वाले लोग चिंता का विषय बने हैं। हेट स्पीच फैलाने वालों को सत्ता दल से शाबाशी मिलती है। वे समाज और दिलों को बाँटने की साजिशें रच रहे हैं। अगर हमारी सोच में भाईचारा है तो ज़ाति और मजहब के नाम पर समाज में जहर घोलने वाले कभी सफल नहीं होंगे।
इसलिए अमन चैन और भाईचारे का संदेश ख्वाजा की बारगाह से पूरी दुनिया में जाना चाहिए। हम दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति, प्यार व मोहब्बत, जम्हूरियत और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब चांद और सूरज की मौजूदगी तक कायम रहे।
भाजपा ने जन विरोधी कार्य किया
गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संभाग और जिले खत्म करने के सवाल पर कहा कि जिले और संभाग खत्म करके भाजपा ने जन विरोधी कार्य किया है। ईंट से ईंट बजा देंगे, सड़क और सदन में मजबूर कर देंगे की वापस जिले और संभाग वापस खोलें।
भाईचारे को खत्म करने की साजिश रची जा रही
डोटासरा ने कहा कि देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे और हमारे देश पर जिन दुश्मनों की बुरी नजर है, उससे हमें बचा कर रखें। निश्चित रूप से प्रदेश और देश में जिस प्रकार का माहौल है उस माहौल में तब्दील आए। सब मिलकर प्रदेश और देश की प्रगति के लिए मिलजुल मदद करें, इसे लेकर दुआ की। जिस प्रकार का माहौल पैदा कर रखा है, मालिक से यही दुआ की है कि इन्हें सद्बुद्धि दे और ख्वाजा साहब इनको साथ लेकर चलें। सरकार कोई भी होती है, पब्लिक की होती है। सरकार में बैठे हुए लोग ट्रस्टी होते हैं और उनकी ड्यूटी बनती है कि सबको साथ लेकर सबके कल्याण के लिए लोग भाग कम करें। लेकिन कुछ समय से हमारे भाईचारे को किस तरीके से खत्म करें इसे लेकर साजिश चल रही है। उनकी साजिश खत्म हो और हम सब मिलकर देश की प्रगति में अपना योगदान दे यही दुआ की है।
विवाद को लेकर डोटासरा ने कहा कि मंदिर और मस्जिद विवाद को तूल दिया जा रहा है। आज जब हम अजमेर दरगाह चादर चढ़ाने के लिए आ रहे थे तो हम समय पर नहीं आ सके इस बात पर भी विघ्न डाला गया। इनकी सोच ऐसी है वह इस तरीके के षड्यंत्र रचते रहते हैं, गलत काम करते रहते हैं। सबको ख्वाजा साहब सद्बुद्धि दे बाकी तो हम बाहर सड़क और सदन में इसे निपट लेंगे।
बीजेपी जाति और धर्म की बात करती है
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म की बात करती है। उनके सामने ख्वाजा साहब से बड़ा कोई उदाहरण नहीं है। यहां मुस्लिम समुदाय ही नहीं सभी धर्म के लोग पूरे साल लगातार यहां पर आते हैं। उर्स के अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।
5 घंटे इंतजार करते रहे कार्यकर्ता
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की चादर दरगाह में पेश करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं का कार्यक्रम सबसे पहले सर्किट हाउस में आने का था। लेकिन लेट होने के चलते सभी नेता अजमेर दरगाह पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का कांग्रेस पदाधिकारी व कई कार्यकर्ता सर्किट हाउस में इंतजार करते रहे। लेकिन सभी नेता दरगाह में चादर पेश करने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान 5 घंटे तक कार्यकर्ताओं को इंतजार करना पड़ा।