बावलिया बाबा की पुण्यतिथि पर बाबा का मंगल पाठ:पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने किया बाबा की महिमा का बखान
बावलिया बाबा की पुण्यतिथि पर बाबा का मंगल पाठ:पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने किया बाबा की महिमा का बखान

चिड़ावा : शेखावाटी के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा की 112वीं पुण्यतिथि के मौके पर परमहंस बावलिया बाबा मंगल पाठ का संगीतमय सामूहिक का वाचन बाबा की साधना स्थली पर सनातन आश्रम स्थित परमहंस पीठ के अधिष्ठाता वाणीभूषण पंडित प्रभु शरण तिवाड़ी के सानिध्य में हुआ।
बावलिया बाबा भक्त मंडल, पंडित गणेश नारायण भंडारा समिति और बावलिया बाबा महिला भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन के शुभारंभ से पूर्व दामोदर हिम्मतरामका ने व्यास पूजन किया। इसके बाद सनातन आश्रम के प्रणेता बावलिया बाबा के कृपा शिष्य वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के संयोजन में बावलिया बाबा मंगल पाठ का संगीतमय वाचन किया किया गया।
इस दौरान तिवाड़ी ने कहा कि परमहंस बावलिया बाबा सभी को समान भाव से देखते थे। वे त्रिकालदर्शी थे और बिड़ला, सेखसरिया और पंसारी परिवार सहित काफी ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित परिवारों को बाबा का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि आज भी जो श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा के दरबार में आते हैं, उनकी मनोकामना बाबा अवश्य पूर्ण करते हैं।
इस दौरान पवन, प्रमोद भीमराजका, महेश सर्राफ, राजेश वेद, कांति प्रसाद हलवाई, पवन पांडे, पीसीपी स्कूल के निदेशक विक्रम जांगिड़, ज्ञान सिंधु स्कूल निदेशक विक्रम शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. चंचल शर्मा, टीना रामचंद्र, देवानंद चौधरी, रामकिशन केडिया, श्रवण पारीक, संजय दाधीच, रवि भारतीय, रमेश हिम्मतरामका, शंकरलाल सूंघा, गिरधर गोपाल महमिया, सुशील फतेहपुरिया, विनीत जाजू सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।