उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी ने लोगों की जानी पीड़ा
टूटी सड़क के लिए जोधपुरा में ग्रामीणों का प्रदर्शन

पचलंगी : उदयपुरवाटी उपखंड पहाड़ी क्षेत्र की वैसे दो सभी सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी है। वहीं मुख्य सड़के बाघोली से जोधपुरा, पचलंगी से सिरोही सहित अन्य सड़के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को बाघोली से जोधपुरा सड़क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने व जगह जगह पर पानी भरने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मदनलाल, जगदीश प्रसाद, बनवारी लाल, हरिराम, रामनिवास, इंद्राज, फूलचंद सैनी, सरदार राम सैनी, रतनलाल सैनी, झूमर मल, प्रताप सैनी, नाथूराम सैनी, दौलत, अनिल अन्य लोग शामिल थे। सभी ग्रामीणों का आरोप है कि इन सड़क मार्गों पर लोग पैदल नहीं चल सकते वाहन कहां से चलेंगे। सोमवार को बाघोली से जोधपुर को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर ग्रामीणों के द्वारा किए विरोध प्रदर्शन में उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी भी शामिल हुए। विधायक भगवाना राम ने ग्रामीणों की पीड़ा जानी। वहीं मौके से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाया।