[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आग लगने से लकड़ियां और कृषि यंत्र जले:खेत मालिक रात में उठा तो लपटे दिखाई दी, रंजिश का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

आग लगने से लकड़ियां और कृषि यंत्र जले:खेत मालिक रात में उठा तो लपटे दिखाई दी, रंजिश का आरोप लगाया

आग लगने से लकड़ियां और कृषि यंत्र जले:खेत मालिक रात में उठा तो लपटे दिखाई दी, रंजिश का आरोप लगाया

सादुलपुर : सादुलपुर के पास गांव लुटाना मंगनी में रविवार रात को आग लगने से खेत में पड़ी सूखी लकड़ियां और कृषि यंत्र जल गए। गांव के मदनलाल पुत्र मोहनलाल धानक ने बताया कि उनका खेत गांव के पास स्थित है। रविवार रात करीब डेढ़ बजे टॉयलेट करने के लिए उठे थे। इस दौरान खेत की तरफ ऊंची-ऊंची आग की लपटें देखी। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी और देखते ही देखते कई क्विंटल सूखी लकड़ी जलकर राख हो गई।

ग की चपेट में पास में रखे जैली, गंडासी जैसे कृषि यंत्र भी जल गए। इसके अलावा खेत में खड़े हरे खेजड़ी के पेड़ भी आग में जल गए। घटना की सूचना सादुलपुर पुलिस को दी गई। एसआई प्रदीप सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। तब तक सारा सामान पूरी तरह से जल चुका था।

लुटाना निवासी मदनलाल ने बताया कि उनका खेत गांव के पास है, जहां लोग अक्सर कूड़ा-कचरा डालते हैं। उन्होंने रविवार शाम को ग्रामीणों को खेत में कूड़ा-कचरा डालने से मना किया था। उन्हें संदेह है कि इसी बात से नाराज होकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आधी रात को रंजिश के चलते आग लगा दी।

Related Articles