[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहली बार छठी के दिन आ रहे पाक जायरीन:इस बार सबसे छोटा दल, आज रात 2 बजे पहुंचेगा अजमेर, 10 को वापस रवाना होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहली बार छठी के दिन आ रहे पाक जायरीन:इस बार सबसे छोटा दल, आज रात 2 बजे पहुंचेगा अजमेर, 10 को वापस रवाना होंगे

पहली बार छठी के दिन आ रहे पाक जायरीन:इस बार सबसे छोटा दल, आज रात 2 बजे पहुंचेगा अजमेर, 10 को वापस रवाना होंगे

अजमेर : पाकिस्तान के जायरीन पहली बार ऐन छठी के दिन गरीब नवाज के उर्स में शरीक होंगे। जायरीन का सबसे छोटा दल भी इस बार ही आ रहा है। पाकिस्तान के जायरीन का दल 6 और 7 जनवरी की मध्य रात्रि को अजमेर पहुंचेगा।

यानी 7 जनवरी की सुबह वे अजमेर में होंगे। अंजुमन सैयदजादगान के उर्स कन्वीनर सैयद हसन हाशमी ने बताया- 7 जनवरी को छठी है। उर्स का छोटा कुल भी होगा। छठी की फातिहा सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा।
सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा।

पाक जायरीन दल आज रात 2 बजे पहुंचेगा अजमेर

पाक जायरीन का दल सोमवार की अलसुबह नहीं देर रात करीब 2 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। दरअसल निर्धारित शेड्यूल में एक दिन देरी होने के कारण अब जत्था देर रात पहुंच रहा है। रेलवे के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) राजेश कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को सुबह पाक दल वाघा और अटारी बॉर्डर पैदल क्रॉस कर भारत में प्रवेश कर गया है।

यहां से अमृतसर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली होते हुए रात को 2 बजे ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। पाक दल में कुल 105 जायरीन शामिल हैं।

अजमेर से 10 को वापस रवाना होंगे, 11 को अटारी पहुंचेंगे

पाक जत्थे के लौटने के समय में भी बदलाव है, पहले दल 10 जनवरी को अटारी बॉर्डर पहुंचना था। लेकिन अब एक दिन देरी से पहुंचने के कारण एक दिन देरी से रवाना होगा। पाक दल 11 जनवरी को अटारी पहुंचेगा। अजमेर से दल विशेष ट्रेन से 10 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे रवाना होगा।

अब तक छठी से 3 या 4 दिन पहले ही आता रहा है दल

अंजुमन के पूर्व सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने बताया- पहले जब भी पाकिस्तान के जायरीन का दल उर्स में शिरकत के लिए आया है, छठी से 3-4 दिन पहले ही आता रहा है। ऐसे में ये जायरीन दरगाह में रोशनी की दुआ और अन्य आयोजनों में भी शरीक हो जाते थे।

उर्स के दौरान जुमे की नमाज पढ़ने का मौका भी मिल जाता था। इस बार उर्स के दौरान का पहला जुमा निकल चुका है। अब 10 को दूसरा जुमा है। अगले जुमे की नमाज भी मिल पाएगी या नहीं कह नहीं सकते।

कारण, प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार उनकी ट्रेन 3.30 बजे रवाना होगी। पाक जायरीन को सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से दोपहर 12 बजे के आसपास ही स्टेशन के लिए भेजा जा सकता है। ऐसे में दूसरे जुमे की नमाज भी उनके हाथ आना मुश्किल लग रहा है।

पाकिस्तान के जायरीन छठी की फातिहा में तो शरीक हो जाएंगे, लेकिन आस्ताने शरीफ में जियारत शाम को 4 बजे बाद ही कर पाएंगे। कारण, छठीकी फातिहा के दौरान आस्ताना शरीफमें केवल खुद्दाम ए ख्वाजा ही रहते हैं।जायरीन की एंट्री नहीं हो पाएगी।

स्कूल में किए गए है इंतजाम।
स्कूल में किए गए है इंतजाम।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स-2025 में सम्मिलित होने वाले पाकिस्तानी जायरीन को केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी में ठहराया जाएगा। पाकिस्तानी जायरीन को ठहरने तथा जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ऐजाज अहमद को अतिरिक्त सम्पर्क अधिकारी एवं तहसीलदार ओम सिंह लखावत को सहायक सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन द्वारा 6 जनवरी को अजमेर पहुंचेगा। पाकिस्तानी जायरीन के अजमेर आगमन से निर्धारित 24 घंटे की अवधि में सभी पाकिस्तानी जायरीन के सी-फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के लिए एनआईसी के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह रावत को प्रभारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक राजवीर सिंह राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

Related Articles