[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत बोले-सरकार किससे बदला ले रही, हमसे या जनता से:SI भर्ती मामला जानबूझकर लंबा खींच रहे; ERCP आज तक समझ नहीं आया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गहलोत बोले-सरकार किससे बदला ले रही, हमसे या जनता से:SI भर्ती मामला जानबूझकर लंबा खींच रहे; ERCP आज तक समझ नहीं आया

गहलोत बोले-सरकार किससे बदला ले रही, हमसे या जनता से:SI भर्ती मामला जानबूझकर लंबा खींच रहे; ERCP आज तक समझ नहीं आया

जोधपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार के एक साल के कामों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार जो स्कीम खत्म कर रही है। स्कूलें बंद कर रही है। ये किससे बदला ले रहे हैं, हमसे ले रहे हैं या पब्लिक से।

गहलोत ने कहा- सरकार ने कई जगहों पर नए जिले समाप्त कर दिए। जबकि जिले बनने से वहां पर गुड गवर्नेंस होती। पब्लिक को सहयोग मिलता। स्कीम बनती है तो उसे लागू ढंग से किया जा सकता था, लेकिन इन्होंने उसे खत्म कर दिया। जबकि प्रदेश में और जिले बनने की गुंजाइश थी।

रविवार को जोधपुर पहुंचे गहलोत ने मीडिया से बातचीत में पेपर लीक पर कहा- ये खुद चाहते यही हैं। देशभर में गुजरात, UP, बिहार, पंजाब कहां पेपर लीक नहीं हुए। देशभर में 70 जगहों पर पेपर लीक हुए। केंद्र सरकार के नीट का पेपर लीक हुआ। ऐसे मामलों में केंद्र सरकार को राज्यों के साथ बात करके विशेष कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने SI भर्ती को लेकर कहा कि यदि कोई गलत है तो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन, यह सरकार इसे जानबूझकर लंबा खींच रही है। जिससे माहौल बिगड़ा रहे कि पिछली गवर्नमेंट के समय पेपर लीक हो गया।

बच्चे इंग्लिश सीखते, लेकिन इन्होंने स्कूलों को रिव्यू पर डाल दिया

इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर गहलाेत ने कहा- ये एक ऐसा प्रयोग था कि हमारे गांव के बच्चे इंग्लिश पढ़ने लग गए। समझने लग गए, बोलने लगे थे। मैं खुद शिविरों के अंदर गया तो देखा कि हमारे बच्चे इंग्लिश में बात कर रहे हैं। आज जमाना इंग्लिश का है। AI का है। आईटी का है। आने वाले वक्त में देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चे कॉम्पीटिशन कर पाते। इंग्लिश लैंग्वेज का महत्व बढ़ गया है। कोई जमाने में इसका महत्व नहीं था, लेकिन इसको भी रिव्यू में डाल दिया गया।

हमारी अच्छी स्कीमों को बंद किया

गहलोत ने कहा- इन्होंने झूठ बोलकर चुनाव जीत लिया कि हिंदू को 10 लाख दिए, मुसलमान को 50 लाख दिए। हमारी सरकार बदल गई, लेकिन अब ये बदला किससे ले रहे हैं। जिला खत्म होने से नुकसान किसको होगा कांग्रेस को या जनता को। सरकार अपने एक साल की उपलब्धियां बताने के बजाय शिक्षा, जिले बनाने, पट्टे देने जैसी हमारी स्कीमों को बंद कर रही है।

ERCP आज तक समझ नहीं आया

गहलोत ने ERCP पर कहा- ये समझौता गुप्त रखा गया है। जो हमें आज तक समझ नहीं आया है। 2 राज्यों के बीच कोई एग्रीमेंट किया है जिसके बारे में बताया नहीं गया है। हमारे स्टेट के हित के बारे में जानने का अधिकार पूरे प्रदेशवासियों को है।

राइजिंग राजस्थान पर कहा- 15 प्रतिशत भी इन्वेस्ट आए तो बड़ी बात

गहलोत ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर कहा- राजस्थान में नए जिलों को खत्म करने से जिन जिलों में इन्वेस्ट होना था, वो डिस्टर्ब हो गया होगा। मैं MOU के बारे में कमेंट नहीं करना चाहता हूं, लेकिन सरकार 30 लाख करोड़ की बातें कर रही है। सरकार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। मुझे खुशी होगी कि उनकी मॉनिटरिंग कामयाब हो। मेरा अनुभव कहता है कि मैक्सिमम 15 प्रतिशत इन्वेस्ट आ जाए तो बड़ी बात होगी।

गहलोत ने पचपदरा में रिफाइनरी को लेकर कहा कि यह प्रोजेक्ट डॉ. मनमोहन सिंह की देन है। 5 साल तक इन्होंने 40 हजार करोड़ रुपए की योजना को बंद करके रखा। जो बाद में 70 से 80 हजार करोड़ रुपए की हो गई। उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया कि जल्द से जल्द रिफाइनरी का उद्घाटन किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री को दी नसीहत

पूर्व सीएम ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने शेखावत को नसीहत देते हुए कहा कि वह हमारे घर के मंत्री हैं। उन्हें जोधपुर का ख्याल रखना चाहिए। टूरिज्म मंत्री है तो उन्हें राजस्थान में टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए कुछ करना चाहिए।

Related Articles