[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- शिक्षा मंत्री की कुर्सी जा रही:डिप्टी सीएम को रिव्यू कमेटी से भागना पड़ेगा, गोदारा ने मुझसे कहा था-मेरे इलाके में अंग्रेजी स्कूल खोल दो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- शिक्षा मंत्री की कुर्सी जा रही:डिप्टी सीएम को रिव्यू कमेटी से भागना पड़ेगा, गोदारा ने मुझसे कहा था-मेरे इलाके में अंग्रेजी स्कूल खोल दो

डोटासरा बोले- शिक्षा मंत्री की कुर्सी जा रही:डिप्टी सीएम को रिव्यू कमेटी से भागना पड़ेगा, गोदारा ने मुझसे कहा था-मेरे इलाके में अंग्रेजी स्कूल खोल दो

जयपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गहलोत राज में खुले अंग्रेजी मीडियम स्कूलों का रिव्यू करवाने के फैसले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और सरकार पर सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने कहा- अंग्रेजी स्कूलों का रिव्यू करने वाली कमेटी में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को संयोजक बनाया गया है, उन्हें जिलों की कमेटी का भी संयोजक बनाया था और उन्हें बीच में हटाया गया था।

दावे के साथ कह रहा हूं कि उपमुख्यमंत्री को इस कमेटी से भी बीच में भागना पड़ेगा। इसीलिए भागना पड़ेगा, क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में 59 अंग्रेजी मीडियम स्कूल चल रहे हैं। कमेटी के मेंबर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा जब विपक्ष में थे और मैं शिक्षा मंत्री था, तब उन्होंने लिख कर दिया था कि मेरे इलाके में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलो।

डोटासरा ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बनी कमेटी को लेकर निशाना साधा।
डोटासरा ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बनी कमेटी को लेकर निशाना साधा।

डोटासरा बोले- गोदारा-खींवसर इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े हैं डोटासरा ने कहा- कमेटी के मेंबर सुमित गोदारा के निर्वाचन क्षेत्र लूणकरणसर में 43, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ​खींवसर के इलाके लोहावट में 33 स्कूल अंग्रेजी मीडियम के हैं।

गोदारा और खींवसर खुद अंग्रेजी स्कूल-कॉलेजों में पढ़े हैं, उनके शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्वाचन क्षेत्र में भी 8 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं, सीएम भजनलाल शर्मा के इलाके सांगानेर में 19 इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं। सतीश पूनिया के इलाके में 20 स्कूल हैं। बीजेपी का एक भी विधायक ऐसा नहीं है, जिसके इलाके में अंग्रेजी मीडियम स्कूल न हो।

शिक्षा विभाग यू-टर्न महकमा, शिक्षा मंत्री की कुर्सी जा रही है डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग तो यू-टर्न महकमा बन गया है। शिक्षा मंत्री की एक भी ऐसी घोषणा बता दीजिए जिसे पूरा किया हो और उससे यू-टर्न नहीं लिया हो। नए साल में शिक्षा मंत्री सुधर जाए, शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर ग्रहण लगा हुआ है। शिक्षा मंत्री, आपकी कुर्सी जा रही है, उसको कैसे बचाया जाए उसकी समीक्षा करनी चाहिए। जिसकी समीक्षा करनी चाहिए वह तो नहीं कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री प्राइवेट स्कूलों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र कर रहे डोटासरा ने कहा- विधानसभा सत्र आ रहा है, हम एक-एक बात पर पूछेंगे कि शिक्षा मंत्री आपको किसने निर्देश दे रखा है कि आप शिक्षकों अपमान करोगे, अनर्गल बयान देंगे। सरकारी स्कूलों में नामांकन घट रहा है और प्राइवेट स्कूल में जाकर भाषण दे रहे हैं कि मैं प्राइवेट स्कूलों को पसंद करता हूं।

यह निजी स्कूलों को फायदा देने का षड्यंत्र शिक्षा मंत्री कर रहे हैं। या तो मुख्यमंत्री अनभिज्ञ है या वह सक्षम नहीं है कि शिक्षा मंत्री के ऊपर लगाम लगा सके।

डिप्टी सीएम और कमेटी मेंबर अपने इलाके की अंग्रेजी स्कूल बंद करेंगे क्या? डोटासरा ने कहा- एक भी बीजेपी का विधायक ऐसा नहीं है, जिसके इलाके में अंग्रेजी स्कूल नहीं है। एक भी मंत्री-विधायक बाहर आकर नहीं कह सकता कि गरीबों के बेटों को पढ़ने के लिए सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं चाहिए। अंग्रेजी स्कूलों का रिव्यू करने वाली इस कमेटी में कोई शिक्षाविद नहीं है।

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा तो दिल्ली में चलने वाले अपने खेल की तो पहले समीक्षा कर लें। वो अपने निर्वाचन क्षेत्र की स्कूल बंद कर देंगे क्या? हमारा निर्णय गलत होता तो सात लाख बच्चे नहीं पढ़ते। सांगानेर और विद्याधर नगर की इंग्लिश मीडियम स्कूल में जाकर देखो।

Related Articles