युवाओं ने प्लास्टिक मांझा मुक्त अभियान शुरू किया
युवाओं ने प्लास्टिक मांझा मुक्त अभियान शुरू किया

नवलगढ़ : प्लास्टिक मांझे की रोकथाम को लेकर युवाओं की ओर से प्लास्टिक मांझा मुक्त अभियान शुरू किया गया है। युवाओं ने एसडीएम जयसिंह को ज्ञापन देकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा है। युवाओं ने प्लास्टिक के मांझे पर रोक लगाने की भी मांग की है। इस मौके पर विकास कुमावत, मनसुख कुमावत, निशांत, लोकेश, संजू, दीपिका, अनामिका, मोनिका कंवर आदि मौजूद थे। युवाओं ने बताया कि इस अभियान के तहत प्लास्टिक मांझे के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा।