[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एडवोकेट डॉ उमराव सिंह यादव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर ग्राम वासियों ने किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

एडवोकेट डॉ उमराव सिंह यादव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर ग्राम वासियों ने किया अभिनंदन

एडवोकेट डॉ उमराव सिंह यादव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर ग्राम वासियों ने किया अभिनंदन

निहालोठ : 2 जनवरी को स्व. टी सी प्रकाश की 92वीं जयंति पर ग्राम शिमला तहसील खेतङी में आयोजित कार्यक्रम में निहालोठ तहसील बुहाना निवासी राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट डा. उमराव सिंह यादव को नेपाल की गाँधी पीस संस्थान द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया साथ ही भारत गौरव सम्मान 2024 और शेखावाटी गौरव सम्मान 2025 भी प्रदान किया गया।

ग्राम निहालोठ में इस समाचार से खुशी की लहर दौड़ गई। डॉ. यादव के उनके पैतृक गाँव निहालोठ पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस अवसर पर परिजनों, ग्रामवासियों तथा वीर अहीर निर्माण सेना के पदाधिकारियों ने यादव का साफा, शाल तथा प्रतीक चिन्ह पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया।

अभिनंदन करने वालों में उनके भ्राता व परिज%A

Related Articles