[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वैशालीनगर थाने की एसआई हेमलता शर्मा बनीं विनर:मिसेज इंडिया ग्लैम का जीता टाइटल, जयपुर में हुआ फाइनल, थाने में किया गया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वैशालीनगर थाने की एसआई हेमलता शर्मा बनीं विनर:मिसेज इंडिया ग्लैम का जीता टाइटल, जयपुर में हुआ फाइनल, थाने में किया गया स्वागत

वैशालीनगर थाने की एसआई हेमलता शर्मा बनीं विनर:मिसेज इंडिया ग्लैम का जीता टाइटल, जयपुर में हुआ फाइनल, थाने में किया गया स्वागत

जयपुर : दिल्ली हाइवे स्थित अनंता रिजॉर्ट एंड स्पा में हुए नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन 6 का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आईं मिस व मिसेज कैटेगरी की मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया। इस ब्यूटी पेजेंट में मिसेज कैटेगरी में राजस्थान पुलिस सेवा में कार्यरत जयपुर वैशाली नगर थाने की एसआई हेमलता शर्मा ने मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 का खिताब अपने नाम किया हैं।

देश भर से आईं अन्य प्रतियोगियों से अपने टेलेन्ट और प्रतिभा से के बल पर आगे निकल कर सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने पूरे देश में राजस्थान एवं राजस्थान पुलिस का नाम रौशन किया है।

देश भर से आईं अन्य प्रतियोगियों से अपने टेलेन्ट और प्रतिभा से के बल पर आगे निकल कर सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने पूरे देश में राजस्थान एवं राजस्थान पुलिस का नाम रौशन किया है।
देश भर से आईं अन्य प्रतियोगियों से अपने टेलेन्ट और प्रतिभा से के बल पर आगे निकल कर सब इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा ने पूरे देश में राजस्थान एवं राजस्थान पुलिस का नाम रौशन किया है।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के आयोजक पवन टांक, अनंता के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह , एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साडीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार ने मिसेज इंडिया ग्लैम 2025 की विजेता हेमलता शर्मा को खिताबी क्राउन, शेश और गिफ्ट हैंपर्स से नवाजकर सम्मानित किया। राजस्थान पुलिस महकमे में हेमलता शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने की खासी चर्चा है। तमाम पुलिस अधिकारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी जा रही हैं ।

हेमलता शर्मा को खिताबी क्राउन, शेश और गिफ्ट हैंपर्स से नवाजकर सम्मानित किया।
हेमलता शर्मा को खिताबी क्राउन, शेश और गिफ्ट हैंपर्स से नवाजकर सम्मानित किया।

इस मौके पर वैशाली नगर क्षेत्र के ए.सी.पी. आलोक कुमार गौतम ने कहा कि हमारी पूरी पुलिस फोर्स के लिए गर्व का पल है। हेमलता ने इस खिताब को जीतकर साबित किया है कि बेटियों को बस मौका मिलने की देरी है और वह अपने आप को किसी भी मंच पर्व साबित कर सकती हैं। मेरे सर्किल पुलिस थाने की होनहार हमारी बेटी का यह देश व्यापी सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है ।

Related Articles