सफाई से नाराज माखर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सफाई से नाराज माखर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर गांव के ग्रामीणों ने वार्डों में सफाई नहीं होने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से गांव में सफाई व्यवस्था सही तरीके से नहीं हो पा रही है जिसके चलते वार्डों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। युवाओं का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय को भी कई बार सूचित कर दिया गया है इसके बावजूद भी अभी तक सफाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। सफाई ठेकेदार ओर पंचायत के खिलाफ ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। युवाओं ने ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द वार्डों में सफाई करवाने की मांग की है। इस अवसर पर अमीर खान, आबिद खान, समीर खान, अल्ताफ खान, सोहेल खान व अरबाज खान सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे