शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग:लाखों का सामान जलकर हुआ राख, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग:लाखों का सामान जलकर हुआ राख, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एक दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना गणेश्वर तीर्थ धाम के रास्ते पर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास मंगलवार रात 9 बजे की है।

दुकान मालिक लक्ष्मणराम शर्मा ने बताया कि रात को सूचना मिली की दुकान में आग लग गई। जिसके बाद वह मौके पर गया और शटर खोला तो आग पूरी दुकान में फैल गई थी। आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणों ने पानी के टैंकर को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड और सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पानी डालकर आग को काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दुकानदार दुकान बंद कर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया हुआ था।
राष्ट्रीय करणी सेना जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि दुकानदार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।