नेशनल पैरा एथलिटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन:फतेहपुर के विरेंद्र सिंह खेलेंगे चैन्नई में, पैरा एथलिटिक्स चैम्पियनशिप में जीते थे दो सिल्वर मैडल
नेशनल पैरा एथलिटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन:फतेहपुर के विरेंद्र सिंह खेलेंगे चैन्नई में, पैरा एथलिटिक्स चैम्पियनशिप में जीते थे दो सिल्वर मैडल

फतेहपुर : फतेहपुरके तहसील कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत विरेन्द्र सिंह ठीठावता पीरान का नेशनल पैरा एथलिटिक्स प्रतियोगिता में खेलेंगे। यह प्रतियोगिता 17 से 20 फरवरी तक चैन्नई में होगी।
तहसीलदार हितेश चौधरी ने बताया कि विरेन्द्र सिंह ने इसी सप्ताह बीकानेर में संपन्न 14 वीं राजस्थान सीनियर पैरा एथलिटिक्स चैम्पियनशिप में लंबी कूद और ऊंची कूद में दो सिल्वर मैडल भी प्राप्त किये थे। अब वे नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयारी में जुटे हैं। विरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें पूरा यकीन है कि वे नेशनल प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और गोल्ड मैडल जीतेंगे।