ऑनर किलिंग के मामले में षड्यंत्र रचने वाले गिरफ्तार:साढ़े चार महीने से फरार चल रहा था, चिड़ावा में पेडा व्यापारी पर करवाई थी फायरिंग
ऑनर किलिंग के मामले में षड्यंत्र रचने वाले गिरफ्तार:साढ़े चार महीने से फरार चल रहा था, चिड़ावा में पेडा व्यापारी पर करवाई थी फायरिंग

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सूरजगढ पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस मामले में करीब साढ़े चार महीने से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि इस मामले मेंं थाना क्षेत्र के कुशलपुरा निवासी अशोक पहलवान उर्फ भिंडा (27) पुत्र रामवीर उर्फ भगतजीत यादव को पकड़ा है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 8 अगस्त 2024 को महपलवास में घर में घुसकर अमित उर्फ अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक अंकित ने अशोक के दोस्त रिंकू की बहन से लव मैरिज की थी। इससे नाराज होकर रिंकू ने अपने दोस्तां के साथ मिलकर अपने जीजा की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पूर्व में मुख्य आरोपी रिंकू समेत अन्य गिरफ्तार कर चुकी है। वही आरोपी अशोक वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। इसके साथ ही आरोपी अशोक उर्फ भिंडा हाल ही में चिड़ावा कस्बे में पेडा व्यापारी की दुकान पर हुई फायरिंग का मास्टर माइंड भी है। आरोपी ने षड्यंत्र रचकर 16 दिसंबर पेडा व्यापारी पर फायरिंग कराकर एक करोड की रूपए की फिरोती मांगी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी अशोक के खिलाफ हरियाणा, चूरू, नीमकाथाना और सूरजगढ में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी।