[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन का होगा आज ऐलान:मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के टैलेंट राउंड में बिखरी मॉडल्स की चमक, ट्रॉफी का अनावरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन का होगा आज ऐलान:मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के टैलेंट राउंड में बिखरी मॉडल्स की चमक, ट्रॉफी का अनावरण

नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन का होगा आज ऐलान:मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के टैलेंट राउंड में बिखरी मॉडल्स की चमक, ट्रॉफी का अनावरण

जयपुर : नेशनल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 का टैलेंट राउंड जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनंता रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। इस दौरान मिस और मिसेज कैटेगरी की फाइनलिस्ट मॉडल्स ने मंच पर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शो के फाइनल राउंड के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।

कार्यक्रम में मीडिया एक्सपर्ट जगदीश चंद्र और रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर क्राउन, सेश और ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया, जो विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

इस मौके पर क्राउन, सेश और ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया, जो विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।
इस मौके पर क्राउन, सेश और ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया, जो विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

टैलेंट राउंड का मूल्यांकन करते हुए जज पैनल ने मॉडल्स के डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, एक्टिंग, और मॉडलिंग जैसी परफॉर्मेंस पर अंक दिए। जज पैनल में मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पौद्दार और रानी पौद्दार, मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, ख्वाईश सैनी, सुस्मिता पुरी, पायल दरियानी, प्रीति सचदेवा, मिसेज इंडिया ग्लैम 2023 सुमन ब्याडवाल और मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 अंजू यादव शामिल रहे।

कार्यक्रम में मीडिया एक्सपर्ट जगदीश चंद्र और रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मीडिया एक्सपर्ट जगदीश चंद्र और रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

रंगीन फाइनल की तैयारी

कार्यक्रम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि देर रात तक चलने वाले ग्रैंड फिनाले में देशभर से आई मिस और मिसेज केटेगरी की मॉडल्स को नए साल 2025 की पहली ब्यूटी क्वीन के खिताब से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर रंगीन आतिशबाजी और म्यूजिक के बीच भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी होगा।

मॉडल्स ने अपने डांसिंग टैलेंट से सभी से सुर्खियां बटोरी।
मॉडल्स ने अपने डांसिंग टैलेंट से सभी से सुर्खियां बटोरी।
मॉडल्स ने बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस से देकर सभी से तालियां बटोरी।
मॉडल्स ने बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस से देकर सभी से तालियां बटोरी।

Related Articles