[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलाव तापते समय झुलसा युवक:साथी ने डाला आग में थिनर, भभकने से चेहरा और पैर झुलसे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अलाव तापते समय झुलसा युवक:साथी ने डाला आग में थिनर, भभकने से चेहरा और पैर झुलसे

अलाव तापते समय झुलसा युवक:साथी ने डाला आग में थिनर, भभकने से चेहरा और पैर झुलसे

चूरू : चूरू में अलाव तापते समय युवक ने आग में केमिकल डाल दिया। इसी दौरान साथ में अलाव ताप रहा दूसरे युवक के हाथ, मुंह और पैर झुलस गए। झुलसी हालत में युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को झुलसी हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में झुलसे युवक के साथियों ने बताया कि कोटा निवासी राकेश (25) फिलहाल सोमासी में ठेकेदार के यहां रोड मेंटेनेंस में मजदूरी करता है। जो इन दिनों यहां मजदूरी कर रहा था। शनिवार रात सर्दी से राहत पाने के लिए अलाव जलाकर ताप रहा था। तभी किसी साथी ने तेज आग जलाने के लिए आग में थिनर डाल दिया। जिससे आग भभक गई। तभी पास में बैठा राकेश आग से झुलस गया। आग से उसका मुंह, हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए। साथी मजदूरों ने राकेश को झुलसी हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। मुंह झुलसने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया।

Related Articles