खेतड़ी में 48 घंटे से बिजली गुल:बारिश के बाद लाइन में आया था फॉल्ट, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
खेतड़ी में 48 घंटे से बिजली गुल:बारिश के बाद लाइन में आया था फॉल्ट, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में बारिश के कारण बिजली की लाइन में फॉल्ट आने से दो दिन से सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को पावर हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन कर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से करने की मांग की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो दिन से बरसात होने से बिजली लाइन में फाल्ट आ गया। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद होने से पानी की समस्या हो गई तथा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खेतड़ी कस्बे बिजली सप्लाई बंद होने से बीसएनएल की सेवा भी पूरी तरह से बंद हो गई। बीएसएनएल के टावर मोबाइल से गायब होने पर फोन खिलौना बनकर रह गए। बीएसएनएल सेवा बंद होने से सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे आमजन को कार्यालयों के चक्कर लगाकर बिना काम करवाए वापस अपने घर लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से बिजली नहीं आने के कारण कस्बे में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के एईएन सुरेंद्र सैनी ने बताया-खेतड़ीनगर से खेतड़ी आने वाली 33 केवी बिजली सप्लाई लाइन में नानूवाली बावड़ी के पास अंडर ग्राउंड केबल में फाल्ट आने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए विभाग के कर्मचारी लगे हुए है जल्द ही फाल्ट ठीक कर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आमजन के फोन नहीं उठाकर संतुष्ट जवाब नहीं देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द सप्लाई बहाल नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद गोकुल मेहरड़ा, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, मुकेश बनेटीवाल , विजेश मेहरड़ा, ओमप्रकाश सैनी, गोपाल सैनी, बस्तीराम सैनी, रामवतार पारीक, रामप्रताप, दीपक सैनी, जितेश बनेटीवाल, रमेश सैनी, गजानंद सैनी, दिनेश सैनी, योगेश वर्मा, हरनेंद्र सैनी, विविध भारती, दिनेश, नरेंद्र सैनी, आशीष वाल्मीकि सहित अनेक लोग मौजूद थे।