[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी तहसील की कुछ पंचायतों को नीमकाथाना में शामिल करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

खेतड़ी तहसील की कुछ पंचायतों को नीमकाथाना में शामिल करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत 

बबाई : क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर लोगों ने बबाई उपतहसील इलाके के गांव हरड़िया, सेफरागुवार, दलेलपुरा, नौरंगपुरा, कांकरिया पंचायतों को नीमकाथाना तहसील में जोड़ने की मांग की।

इस अवसर पर कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा, सरपंच प्रतिनिधि दलेलपुरा चरणसिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल उपरोक्त पंचायतों के सरपंचों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया।

कैप्टन रामनिवास ताखर ने बताया कि आगामी विधानसभाओं का परिसीमन होने जा रहा है। इसमें सीमावर्ती पंचायतों का इधर-उधर होना तय है। उक्त पंचायतों की दूरी खेतड़ी से दूरी 30-35 किलोमीटर है जबकि नीमकाथाना जिला मुख्यालय भी है। इसकी दूरी करीब 8-10 किलोमीटर है। इन 5 पंचायतों को खेतड़ी से हटाकर नीमकाथाना तहसील में शामिल किया जाए। इस अवसर पर सरपंच रोहिताश गुर्जर कांकरिया, विजय सिंह हरड़िया, कमला देवी भावरिया, झीमां देवी दलेलपुरा सहित दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Related Articles