[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीवरेज लाइन और ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद भवन का शिलान्यास:यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा- पहले फेज में शहर में बिछेगी 34 किमी लंबी लाइन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

सीवरेज लाइन और ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद भवन का शिलान्यास:यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा- पहले फेज में शहर में बिछेगी 34 किमी लंबी लाइन

सीवरेज लाइन और ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेद भवन का शिलान्यास:यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा- पहले फेज में शहर में बिछेगी 34 किमी लंबी लाइन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में पहले फेज में 45 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास बुधवार दोपहर को यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने किया। सीवरेज लाइन का श्रीमाधोपुर के चौपड़ बाजार में और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास तीजावाला जोहड़ में किया। इसके बाद नौलखा कोठी के पास बजाज परिवार की ओर से दान दी गई भूमि पर पहले चरण में 45 लाख रूपए की राशि से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया गया।

चौपड़ बाजार में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट के पहले फेज के लिए 45 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति और वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, जिसका शुभारंभ किया जा रहा है।

पहले फेज में शहर में 34 किमी लंबी सीवरेज लाइन बिछेगी जिसमें 4200 घरों को सीवरेज कनेक्शन दिए जाएंगे।

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि खनीपुरा और श्रीमाधोपुर ग्रामीण क्षेत्र को श्रीमाधोपुर नगरपालिका में शामिल किया गया है, जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। उन्होने कहा कि शहर का और सरकारी कार्यालयों का विस्तार के साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार होना है जिसके लिए सरकारी भूमि की आवश्यकता है। श्रीमाधोपुर में सरकारी भूमि का अभाव था और सरकारी भूमि की आवश्यकता को देखते हुए वर्तमान में हांसपुर के राजस्व ग्राम खनीपुरा और भारणी ग्राम पंचायत के श्रीमाधोपुर ग्रामीण क्षेत्र को नगरपालिका में शामिल कर दिया गया है।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व पालिकाध्यक्ष तनसुख कुमावत और डॉ. बजरंग सोनी ने किया। इससे पहले स्टेशन रोड से चौपड़ बाजार तक यूडीएच मंत्री खर्रा पैदल पहुंचे और जगह- जगह इनका नागरिक अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद शहरवासी
कार्यक्रम के दौरान मौजूद शहरवासी

सैटेलाइट टाउन के रूप में डेवलप होगा श्रीमाधोपुर

यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि सरकार की नई स्कीम आ रही है सैटेलाइट टाउन की। उसमें श्रीमाधोपुर भी है। वो योजना जब शुरू होगी तो श्रीमाधोपुर शहर को सैटेलाइट टाउन के रूप में डेवलप किया जाएगा। जिसमें शहर के चारों तरफ बाईपास का निर्माण, पार्किंग का निर्माण, शहर की राजधानी से कनेक्टिविटी बेहतर के साथ-साथ जितने उस योजना में कार्यक्रम है वो आने वाले समय में निश्चित रूप से पूरे होंगे।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका चेयरमैन हरिनारायण महंत, एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, रूडसिको के वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह शेखावत, अधीक्षण अभियंता जगन्नाथ बैरवा, एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, नगरपालिका ईओ अशोक कुमार, पालिका उपाध्यक्ष औंकार सिंह राठौड़, भाजपा किसान मोर्चा के सीकर जिलाध्यक्ष बनवारीलाल यादव, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमल जैन, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक योगेश मिश्रा, एक्सईएन जेसी गढवाल, एईएन राजेश शर्मा, जेईएन विकास खांडल कृषि विपणन बोर्ड, नगर पालिका जेईएन चंद्रप्रकाश, भामाशाह ओमप्रकाश बजाज, बजरंग बजाज, राजेन्द्र बजाज, विनोद कुमार बजाज, आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मनोहरशरण, डॉ. सत्यनारायण राव, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन व भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles