[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : पायलट की सभा में आने के लिए बांटे पीले चावल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : पायलट की सभा में आने के लिए बांटे पीले चावल

पायलट की सभा में आने के लिए बांटे पीले चावल

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : 18 जनवरी 2023 को गुड़ा उदयपुरवाटी में होने वाले महा किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजपाल ग्रेट के नेतृत्व में मुकेश कुमार सैनी कैलाश पवार चरण सिंह शंकर गुर्जर शीशराम बसरा आदि ने बबाई कालोटा माधवगढ़ हरडिया सेफरागुवार दलेलपुरा आदि में आमजन को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभा में आने के लिए पीले चावल-बांटे। 18 जनवरी 2023 को गुड़ा उदयपुरवाटी में होने वाले महा किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजपाल ग्रेट के नेतृत्व में मुकेश कुमार सैनी कैलाश पवार चरण सिंह शंकर गुर्जर शीशराम बसरा आदि ने बबाई कालोटा माधवगढ़ हरडिया सेफरागुवार दलेलपुरा में लोगों को पीले चावल बांटकर विशाल किसान सम्मेलन में आने का न्योता दिया। इस बाबत राजपाल ग्रेट ने बताया कि किसान सम्मेलन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया है जो कि ऐतिहासिक महा किसान सम्मेलन में तब्दील होगा।

Related Articles