गंदे पानी के भराव से लोग परेशान, निजी खर्च से मिट्टी डलवाकर नालियां की बंद
गंदे पानी के भराव से लोग परेशान, निजी खर्च से मिट्टी डलवाकर नालियां की बंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुंदगढ़ : वार्ड 24 स्थित रैगर मोहल्ले के लोगों ने केमिकल युक्त गंदे पानी के भराव की समस्या से निपटने के लिए बाबा रामदेवजी के मंदिर के पास अपने निजी खर्चे से मिट्टी डलवाकर नालियों में मिट्टी डालकर पानी की निकासी रोक दी। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और बच्चों को परेशानी हो रही थी। कुछ समय पहले वार्डवासियों ने विधायक विक्रम सिंह जाखल को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद विधायक की सहमति से यह कदम उठाया गया। लोग अब ईओ से मंदिर के पास गंदे पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
इस मौके पर भास्कर दुल्लर, गोविंद शर्मा, प्रवीण जग्रवाल, ओमप्रकाश रैगर, महेंद्र राणा, पंकज, विजय, प्रदीप, संपत, हरिराम, विमला, चौथी देवी, पूर्व पार्षद नाथी देवी, नेमीचंद सुरोलिया आदि मौजूद थे।