खलीफा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
खलीफा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आकिल
फतेहपुर : बुधवार को फतेहपुर में खलीफा वेलफेयर सोसाइटी के तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन फतेहपुर में किया गया जिसमें फतेहपुर नूरानी अंजुमन सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल खत्री व सचिव जुल्फिकार अली डीडराइटर व कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल मजीद कुरेशी, नायब सदर खालीद राही आदि ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज पूरे राजस्थान सूबे के प्रतिभावान बच्चों को क्लास 10,12 व स्नातक में अच्छे नंबर प्राप्त करने पर व इस साल समाज में नई सरकारी सेवा में नियुक्ति पाने वाले व रिटायर्ड व पदोन्नति पाने वाले कर्मचारी, अधिकारियों का सम्मान किया गया l सभी समाज के मौजीज व्यक्तियों द्वारा इन सब का हौसला अफजाई कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है व समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, भात व शादियों में फिजूल खर्ची को खत्म कर इन्हीं पेसो का सदुपयोग कर समाज में गरीब बच्चों की शिक्षा,स्वास्थ्य और गरीब यतीम बेटियों की शादी में मदद का आहवान किया गया व शपथ ली गई ।
इस समारोह की अध्यक्षता सोसायटी के सदर अय्यूब अली कुरैशी ने की तथा मुख्य अतिथि अमजद साहब XEN, डॉ. सऊद अख्तर रिटायर्ड सहायक निदेशक राजस्थान मदरसा बोर्ड, सदस्य कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान, अख्तर अली रिटायर्ड DEO, अहमद अली रिटायर्ड प्रिंसिपल डूंगरगढ़ कॉलेज, अनवर अली रिटायर्ड DEO, रतनगढ, महाराष्ट्र प्रवासी फारुक अब्बास खत्री उद्यमी, इस अवसर पर सोसायटी के नायब सदर अय्यूब बीकानेरी, सेक्रेट्री कय्यूम बीदासर, कोषाध्यक्ष रशीद अहमद झुंझुनूं व सोसायटी के फाउंडर मेंबर दाऊद कुरेशी झुंझुनूं, तनवीर अहमद बीकानेर, जावेद कुरेशी झुंझुनूं, एडवोकेट अब्दुल सत्तार, मास्टर अब्दुल जब्बार, फारूक कुरेशी कुचामन, तथा फतेहपुर से मोहम्मद हुसैन डीडराइटर, अब्दुल मजीद, जुल्फिकार अली, एडवोकेट अब्दुल जब्बार, अब्दुल खत्री, अमजद, शोएब आदि मौजूद रहे।