जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
डूण्डलोद : डूण्डलोद पब्लिक स्कूल में आज प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उड़ान’ धूमधाम से आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता डूण्डलोद शिक्षण संस्थान के निदेशक सुल्तान सिंह रणवॉ ने की, जबकि विद्यालय सचिव बीएल रणवॉ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने भजन गायन, सामूहिक नृत्य, कविता पाठ, यातायात सुरक्षा पर प्रेरणादायी लघुनाटिका, सी. पी. आर. पर प्रदर्शन और योगा जैसी गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों की कला और रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य जी. प्रकाश ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे संगीत, नृत्य, भाषण, कविता-पाठ और अभिनय जैसे कौशलों में पारंगत होंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को उनके समग्र विकास की दिशा में प्रोत्साहित करते हैं।
विद्यालय सचिव बी. एल. रणवॉ ने सभी बच्चों, उनकी अध्यापिकाओं और प्रभारी मनजीत कौर की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता इन गुरूमाताओं का अद्भुत कार्य है, जिन्होंने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति का बीजारोपण किया है। उन्होंने बताया कि डूण्डलोद पब्लिक स्कूल का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है।
कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापिकाओं पूजा गिल और नेक परवीन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य धनंजय लाल, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता और समस्त डी.पी.एस परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।
यह आयोजन बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा, जिसमें उन्होंने अपने अभूतपूर्व अभिनय और प्रदर्शन के माध्यम से दर्शकों का दिल जीता। ‘उड़ान’ कार्यक्रम ने साबित किया कि डूण्डलोद पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा, बल्कि सांस्कृतिक और व्यक्तित्व विकास में भी अग्रणी है।