[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीए सतीश गुप्ता एवं सीए विजय अग्रवाल सीए काउंसिल चुनाव में विजयी हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीए सतीश गुप्ता एवं सीए विजय अग्रवाल सीए काउंसिल चुनाव में विजयी हुए

सीए सतीश गुप्ता एवं सीए विजय अग्रवाल सीए काउंसिल चुनाव में विजयी हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : हाल ही में सीए संस्था के सेंट्रल काउंसिल एवं सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के चुनाव संपन्न हुये जिसमें हमारे झुंझुनूं सहित अन्य क्षेत्र के एडवोकेट एवं सीए ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। दोनों चुनावो के परिणामो में सेंट्रल काउंसिल चुनाव में सीए सतीश गुप्ता एवं सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के चुनाव में सीए विजय अग्रवाल ने अपनी जीत दर्ज करवाई है।

दोनों की जीत पर एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, विनोद कानोडिया, नरेश मित्तल, सीए पवन केडिया, सीए मनीष मित्तल, सीए अश्विनी अग्रवाल, सीए प्रशांत तुलस्यान, सीए हर्ष जालान, सीए प्रवीण केडिया, सीए अंकुर हलवाई, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनूं की ओर से सीएमडी डॉक्टर डीएन तुलस्यान सहित अन्य ट्रस्टी, पदाधिकारी, सदस्यों सहित झुंझुनूं के अन्य एडवोकेट, सीए ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।

चुनाव परिणाम में जीत के पश्चात सीए सतीश गुप्ता एवं सीए विजय अग्रवाल ने सभी एडवोकेट एवं सीए का अपार समर्थन के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए एकजुट होकर अपने पेशे की बेहतरी और प्रगति के लिए समर्पित भाव से काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles