[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्वेलर का चाइनीज मांझे से गाल कटा, 20 टांके आए:15 बाहर और 5 मुंह के अंदर लगाने पड़े; बाइक पर जा रहा था शोरूम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ज्वेलर का चाइनीज मांझे से गाल कटा, 20 टांके आए:15 बाहर और 5 मुंह के अंदर लगाने पड़े; बाइक पर जा रहा था शोरूम

ज्वेलर का चाइनीज मांझे से गाल कटा, 20 टांके आए:15 बाहर और 5 मुंह के अंदर लगाने पड़े; बाइक पर जा रहा था शोरूम

सीकर : बाइक पर अपनी 2 भांजियों के साथ शॉप पर जा रहे ज्वेलर का चाइनीज मांझे से गाल कट गया। अचानक हुए इस हादसे से वह भांजियों समेत बाइक से गिरते-गिरते बचा। गाल पर हाथ लगाकर देखा तो खून बह रहा था। इसके बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां बाएं गाल पर 10 सेमी गहरे घाव पर 20 टांके लगाने पड़े।

मामला सीकर के परशुराम पार्क के पास सोमवार शाम 6 बजे का है।

तस्वीर हादसे के बाद की है। संजय के गाल पर 20 टांके लगाए गए हैं।
तस्वीर हादसे के बाद की है। संजय के गाल पर 20 टांके लगाए गए हैं।

कुछ ही सेकेंड में कटा गाल

बड़े भाई करण सोनी ने बताया- छोटा भाई संजय बाइक से घंटाघर के नजदीक अपने ज्वेलरी शोरूम पर जा रहा थे। उसके साथ 12 साल की भांजी अंबिका और 10 साल की देवांशी भी बीच में बैठी हुई थी। इसी दौरान रामलीला मैदान क्षेत्र में परशुराम पार्क के पास अचानक एक चाइनीज मांझा आकर संजय के गाल पर लगा और सेकेंडों में गाल कट गया।

5 टांके मुंह के अंदर 15 गाल पर

करण ने बताया- संजय ने अचानक बाइक के ब्रेक लगाए और गाल को छू कर देखा तो पूरे मुंह पर खून ही खून हो गया था। राहगीरों की मदद से सीकर के एसके हॉस्पिटल ले गए। अस्पताल में संजय को 20 टांके आए हैं। इसमें से 5 टांके मुंह के अंदर और 15 टांके बाहर लगाए गए। संजय को बोलने में भी तकलीफ है। चाइनीज मांझे से उसके 10 सेंटीमीटर गहरा घाव हो गया।

एसपी बोले- अभियान चल रहा

वहीं मामले में सीकर एसपी भुवन भूषण यादव का कहना है कि चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। चाइनीज मांझा बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles