जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अनिल शर्मा
शिमला : सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर फूलचंद कुमावत की बेटी बबीता कुमारी जो कि वर्तमान में स्कूल व्याख्याता है उनका चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भरती 2023 में 68वीं रैंक पर चयन हुआ है। इनके छोटे भाई भी राकेश कुमार 2010 बैच के RAS हैं । बबीता ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत व अपने माता पिता के आशीर्वाद व पति के सहयोग को दिया। इनकी सफलता से पूरे ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई । इस अवसर पर समाज सेवक रामानंद छावल जागेराम कुमावत, शंभू दयाल मीणा, सहीराम चौधरी, सुगन चंद, शेर सिंह सरपंच, वेदपाल सिंह व्याख्याता आदि लोगों ने खुशी प्रकट की तथा उनके घर जाकर बधाई ।