[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उर्स की छड़ियां लेकर कलंदर दिल्ली से रवाना:31 को आएंगे, उर्स का झंडा 28 को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उर्स की छड़ियां लेकर कलंदर दिल्ली से रवाना:31 को आएंगे, उर्स का झंडा 28 को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाएंगे

उर्स की छड़ियां लेकर कलंदर दिल्ली से रवाना:31 को आएंगे, उर्स का झंडा 28 को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाएंगे

अजमेर : ख्वाजा गरीब नवाज के उसे की छड़ियां लेकर कलंदर व मलंग दिल्ली से रवाना हो गए। 31 को ये अजमेर पहुंचेंगे। दिल्ली के महरौली स्थित हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह से जुमे की नमाज के बाद छड़ियां रवाना हुई। खादिम सैयद जुल्फिकार चिश्ती भरी बाबा ने बताया कि फातिहा के बाद अंधेरी पुलिया से इन कलंदर व मलंगों को रवाना कराया गया। कलंदर व मलंगों के दल में करीब 3 हजार लोग शामिल हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से ये कलंदर, मलंग, फुकरा और मिस्कीन बाबा कुतुब में आ कर रुकें। इसके बाद यहां से ये अलग-अलग दल में रवाना हुए।

झंडा 28 को चढ़ाएंगे, 50 से अधिक लोगों की सूची भेजी

उर्स का झंडा 28 को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाएंगे। मौरूसी अमले ने 50 से अधिक लोगों की सूची दरगाह नाजिम को भेजी है। उस्मान घड़ियाली ने बताया कि झंडे का जुलूस मुतवल्ली सैयद मारूफ चिश्ती की अगुवाई में दरगाह गेस्ट हाउस से रवाना होगा। अमले के 15 सदस्य रहेंगे। 29 लोग सहयोग रहेंगे और मेहमान 5 होंगे। रस्म के दौरान बुलंद दरवाजे पर कौन लोग रहेंगे, इसकी सूची पुलिस व प्रशासन की सहमति से जारी की जाएगी।

कायड़ विश्राम स्थलीः कल से शुरू होगा डोम का काम

उर्स में अन्य राज्यों से आने वाले जायरीन के लिए कायड़ विश्राम स्थली पर टेंट और डोम लगाने का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। एडीए ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए के वर्कऑर्डर जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को एडीए की टीम ने विश्राम स्थली पर साफ सफाई कराई। जयपुर को फर्म को टेंट लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह पार्म यहां प्रमुख रूप से 17 डोम लगाएगी। इसमें 16 छोटे और एक बड़ा होम शामिल है।

Related Articles