सऊदी अरब में फंसे भारतीयों की गुहार, महीनों से तनख्वाह बंद, दाने-दाने को हो रहे हैं मोहताज
सऊदी अरब में फंसे भारतीयों की गुहार, महीनों से तनख्वाह बंद, दाने-दाने को हो रहे हैं मोहताज

नवलगढ़ : सऊदी अरब में शेखावाटी अंचल सहित देश के विभिन्न हिस्सों के सैकड़ों भारतीय मजदूर गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सऊदी अरब की एक कंपनी में काम कर रहे इन मजदूरों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। अब हालत यह हो गई है कि उन्हें खाना भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। परसरामपुरा, गुढ़ा, डीडवाना, मकराना और अन्य जिलों से गए मजदूरों के परिवारजन गहरी चिंता में है।